नई दिल्लीः पुनीत माथुर। यूपी में बसपा बनाम कांग्रेस की लड़ाई शुरू हो गई है। शुरुआत कांग्रेस की तरफ से की गई। यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्विट किया गया कि BSP में B का मतलब भाजपा है। यानी कांग्रेस का आरोप है कि जिला पंचायत चुनाव में बसपा ने भाजपा की मदद की। 

इस पर मायावती ने कहा कि कांग्रेस में C का मतलब है कनिंग पार्टी है। कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में मायावती ने एक के एक बाद एक कई ट्वीट किए।

उन्होने लिखा, ‘यूपी में भी आक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है, घोर आपत्तिजनक जबकि बीएसपी के ‘बी‘ का अर्थ बहुजन है, जिसमें SCs, STs, OBCs. धार्मिक अल्पसंख्यक व अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं, जिनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं। 

जबकि कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ’कनिंग’ पार्टी है जिसने केन्द्र व राज्यों में अपने लम्बे शासनकाल में बहुजन के वोटों से अपनी सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार व गुलाम बनाकर रखा और अन्ततः बसपा बनाई गई और तब उस समय बीजेपी केन्द्र व राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी।

विज्ञापन 


Share To:

Post A Comment: