नई दिल्ली : पुनीत माथुर । पीसीएमए ने कोरोना काल में मेडिकल सेवा देने वाले आगरा के 130 आरएमपी ग्रामीण चिकित्सकों एवं पीसीएमए के वरिष्ठ चिकित्सक जिन्होंने करोना जैसी महामारी में अपनी जान पर खेलकर मरीजों की जान बचाई उन सभी चिकित्सकों को पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला आगरा की अध्यक्ष डॉ. संगीता शर्मा ने 'करोना योद्धा सम्मान' से सम्मानित किया।
आगरा के ताजगंज स्थित संगीता राम लावण्या हॉस्पिटलमें आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. शर्मा एवं महिला सेल की प्रभारी डॉ. आतिया सना रहीं।
लावण्या हॉस्पिटल की डायरेक्टर व आगरा जिला अध्यक्ष डॉ. संगीता शर्मा ने सभी चिकित्सकों को मोतियों के हार का मेडल पहनाकर, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा ने सभी चिकित्सकों को मेडिकल मोटिवेशनल ट्रेनिंग देते हुए चिकित्सा की बारीकियां समझाईं।
डॉ. शर्मा ने लगभग सभी चिकित्सकों को एक घंटे की ट्रेनिंग के दौरान चिकित्सकों को ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे देखने के बारे में समझाया।
पीसीएमए के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जमील खान एवं डॉ. आर. के. शर्मा, डॉ.आतिया सना व आगरा की अध्यक्ष डॉ. संगीता शर्मा ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया एवं बताया कि किस तरह से वह अपनी प्रैक्टिस एवं अपनी मेडिकल एजुकेशन को बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर पीसीएमए के राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. जुबेर त्यागी, डॉ. वाई. एस. राठौर, डॉ. शाह आलम, डॉ. श्रीराम शर्मा, डॉ. फहीम मलिक, डॉ. नसीम अहमद, डॉ. शकील अहमद व जिले के पदाधिकारी डॉ. सुनील वशिष्ठ, डॉ. कर्मवीर चौधरी, डॉ. एस. के. यादव, डॉ. हारून रशीद, डॉ. पंकज, डॉ. खुशी, डॉ. निशा, डॉ. गिरीश शर्मा, डॉ. अभिषेक, डॉ. संदीप प्रधान, डॉ. मंतोष सरकार, डॉ. बी. पी. शर्मा, डॉ. मंजीत, डॉ. अजरुदीन, डॉ. राजेश, हकीम हारून, डॉ. एस. के. यादव, डॉ. मुनेश सोलंकी, डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. भैरो सिंह पांडे, डॉ. गुलजार, डॉ. खुशी, डॉ. आशिमा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।
Post A Comment: