साहिबाबाद। "गुरुजी की मौज परिवार" द्वारा निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर सोमवार को मानसरोवर भवन, इंदिरापुरम में मीठे पानी की छबील लगाई गई। जो सुबह 11 बजे से शाम के 4.30 बजे तक चली। भारी संख्या में लोगों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया।
मानसरोवर भवन में टीकाकरण केंद्र भी चल रहा है। इस अवसर पर वैक्सीनेशन के लिए आने वाले सभी लोगों को भी पहले मीठा शर्बत पिलाया गया, उसके बाद वैक्सीनेशन किया गया। आने वाले सभी लोगों ने इस कार्यक्रम और इसके सेवादारों की प्रशंसा भी की।
इस कार्यक्रम में नीना, विनीत, अजय सेठी, प्रीति भूटानी, ऋतु सभरवाल, अमन शर्मा, बंटी, राजू, नीलम, मनीष, गौरव शर्मा, राकेश भूटानी, चंद्रेश और पूरे गुरुजी की मौज परिवार ने सेवा की।
Post A Comment: