साहिबाबाद। महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में सातवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से सभी योग साधकों ने अति हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सर्वप्रथम जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत द्वारा सभी उपस्थित साधकों का स्वागत व पतंजलि के पदाधिकारियों का परिचय किया गया। तद्पश्चात शर्मिला भारद्वाज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। इसके बाद राज्य प्रभारी सविता तिवारी का सभी साधकों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
तदुपरान्त प्रीति ने सबको योग प्रोटोकॉल सही विधि से करवाया तथा तय समय में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
योग शिक्षक ताराचन्द्र काण्डपाल ने सुंदर भजन की प्रस्तुति से सभी योग साधकों को मन मुग्ध किया।
पूनम बंसल, विमला शर्मा, निशा गर्ग, कौशल्या भारद्वाज, अलका गंगवार, मीरा आर्य, हर्ष भाटिया तथा सभी वार्ड प्रभारी, योग शिक्षक, सहयोग शिक्षक एवं योग साधकों का इस कार्यक्रम में शुरुवात से समापन तक पूर्ण योगदान रहा।
जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत ने योग को सदैव जीवन का अभिन्न दिनचर्या के रूप में अपनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ कराया।
Post A Comment: