नई दिल्लीः पुनीत माथुर । बॉलीवुड में ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार एक बार फिर से मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 98 वर्षीय दिलीप कुमार की तबियत मंगलवार को थोड़ी ख़राब हो गई थी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल दिलीप कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है।हालांकि उनके कुछ टेस्ट भी हुए हैं, जिनमें उनका हीमोग्लोबिन कम बताया जा रहा है।

बता दें कि दिलीप कुमार को इससे पहले इसी महीने 6 जून को सांस लेने में दिक्कत के चलते इसी हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया था और इलाज के दौरान उन्हें आईसीयू वॉर्ड में रखा गया था। जांच से पता लगा था कि दिलीप कुमार के फेफड़ों के अंदर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था ट्रीटमेंट के बाद उस तरल पदार्थ को निकाला गया। 

उस समय पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद दिलीप कुमार को 11 जून को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया था। लेकिन अब दिलीप कुमार को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह खबर सामने आने के बाद उनके फैंस जल्द से जल्द उनके स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

विज्ञापन 



Share To:

Post A Comment: