नई दिल्लीः पुनीत माथुर। सैमसंग ने अपनी डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को चीन से उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थानांतरित कर दिया है। नोएडा में इस यूनिट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

कंपनी के दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और सीईओ केन कांग के नेतृत्व में सैमसंग के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बेहतर औद्योगिक वातावरण और निवेशक-अनुकूल नीतियों के कारण सैमसंग ने डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को यूपी के नोएडा में स्थापित करने का फैसला किया, जो फ़िलहाल चीन में स्थित है। नोएडा में इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि निर्माण कार्य भारत के प्रति प्रतिबद्धता और उत्तर प्रदेश को एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रदर्शित करता है। प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सैमसंग की नोएडा फैक्ट्री 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की सफलता का एक बड़ा उदाहरण है इससे राज्य के युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार पाने में मदद मिलेगी। 

योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भविष्य में भी सैमसंग कंपनी को मदद देना जारी रखेगी।



Share To:

Post A Comment: