नई दिल्लीः पुनीत माथुर। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विंबलडन के युगल स्पर्धा में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी बेथानी माटेक-सैंड्स के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगी।
इससे पहले सानिया और बेथानी सैंड्स की जोड़ी ईस्टबोर्न इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले चरण से हारकर बाहर हो गई थी । सानिया-बेथानी की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में सबरीना संतामारिया और क्रिस्टीना मैकहेल की जोड़ी ने 6-3,6-4 से हराया था।
बता दें कि विंबलडन के लिए ड्रॉ की घोषणा शुक्रवार को की गई। स्विट्जरलैंड के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का पहले दौर में सामना फ्रांस के एडरिएन मानारिनो से होगा।
विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच का पहले दौर में वाइल्डकार्ड ब्रिटेन के जैक द्रापेर से मुकाबला होगा। तीसरे वरीय ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास का पहले दौर में सामना अमेरिका के फ्रांसेस टियाफोए से होगा जबकि चौथे ज्वेरेव अपने पहले मैच में नीदरलैंड के क्वालाफायर्स तालोन ग्रिएकस्पूर से भिड़ेंगे।
(विज्ञापन) |
Post A Comment: