झाँसी : हरिओम कुशवाह।  भारतीय जीवन बीमा निगम अपने पॉलिसी धारकों के मृत्यु दावा भुगतान हेतु पहले से ही संजीदा रहा है और अब वैश्विक महामारी कोरोना से असमय काल कवलित हुए बीमा धारकों के परिजन दावा भुगतान हेतु अनावश्यक न भटकें इसके लिए  भारतीय जीवन बीमा ने मृत्यु दावा भुगतान की गति को और अधिक तीव्र बनाया है। 

भारतीय जीवन बीमा निगम की इस त्वरित कार्यप्रणाली  का एक उदहारण सोमवार को देखने को मिला जब निगम की शाखा 2 में आज प्रस्तुत किए गए कोरोना से मृत पॉलिटेक्निक कालेज में प्रवक्ता के पद पर  कार्यरत ए. के. त्रिपाठी व उनके पुत्र मृदुल त्रिपाठी के मृत्यु  दावों का भुगतान एलआईसी द्वारा त्वरित गति से एक घंटे के अंदर ही कर दिया गया। इतना ही नहीं, भुगतान के प्रपत्र तत्काल पॉलिसी होल्डर की नामिनी  रेणु त्रिपाठी को उपलब्ध करवा दिए गए। 

झांसी नगर शाखा 2 की ओर से सहायक शाखा प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता एवं रामनारायण तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी सुचिता वर्मा, रवि प्रकाश कुशवाहा द्वारा भुगतान संबंधी सभी प्रपत्र मृतक आश्रिता को  सौंपे गए।





Share To:

Post A Comment: