नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना पुलिस ने दो  शातिर  वाहन चोरों को धर-दबोचा। पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक बाइक सहित एक चाकू बरामद किया है।

कल्याणपुरी थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार को चैकिंग के दौरान बाइक पर दो संदिग्ध युवकों को रोक कर पूछताछ की  तो उनकी बातो पर शक हुआ ।इनको पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान मालूम चलाकि ये लोग दोपहिया वाहन उड़ाने का काम करते थे। 

पूछताछ में पता चला कि अमित हंसराज पुत्र कृष्ण चंद निवासी म.नं. 67 H ब्लॉक आया नगर दिल्ली और भानु छंगा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी C-2/217-218 आया नगर दिल्ली हैं। अमित हंसराज फतेहपुर बेरी थाने का BC है।

पुलिस ने दोनों की जमातलाशी में एक चाकू बरामद किया है। दोनों  शातिर चोरों के खिलाफ FIR NO.304/21 U/S 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। 

पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल  गजेंद्र, कांस्टेबल विष्णु कुमार एवं  कांस्टेबल यागविन्दर शामिल थे।


विज्ञापन 


Share To:

Post A Comment: