नई दिल्लीः पुनीत माथुर। भारतीय बाजार में वनप्लस ने नोर्ड सीरीज के तहत OnePlus Nord N200 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरियंट वाले इस फोन को कंपनी ने अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया है। यह वनप्लस नॉर्ड सीरीज का दूसरा फोन है और पहले वाले फोन से सस्ता है. इसकी कीमत अमेरिका में 239.99 डॉलर (करीब 17,600 रुपये) और कनाडा में CAD 319.99 (करीब 19,300 रुपये) है। इसकी सेल 25 जून से शुरू होगी। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए वनप्लस N100 का सक्सेसर है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.49 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 480 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

OnePlus Nord N200 5G फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा रहा है।

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह फोन आराम से एक दिन चल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

Share To:

Post A Comment: