नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उनके सरकारी आवास पर हजरतगंज पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान उनके परिचितों और समर्थकों को आवास में जाने दिया गया।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस के प्रदर्शन की सूचना पर आज सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के सरकारी आवास पर भी हजरतगंज थाने की पुलिस मौजूद रही और जब उन्होंने आवास से बाहर निकलने का प्रयास किया तो उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

हाउस अरेस्ट हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिये गये। हमें आंदोलन की आज़ादी नहीं है, लेकिन किसान से डीजल-पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आज़ादी है। लोकतंत्र अपने काले अध्यायों से गुज़र रहा है।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज, बीकेटी में कांग्रेस के नौजवानों ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि पर प्रदर्शन करने की कोशिश की जिसे स्थानीय पुलिस के जवानों ने रोक दिया।

Share To:

Post A Comment: