नई दिल्लीः पुनीत माथुर ।सोमवार सुबह दिल्ली के उद्योग नगर में स्थित एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन 5-6 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार आज सुबह 8:22 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगी|सूचना मिलते ही दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आग काबू में न आते देख दमकल की 7 और गाड़ियों को मौके पर लगाया गया|

फैक्टरी के करीब 5-6 लोग अभी भी  लापता हैं और उनकी तलाश का काम चल रहा है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। 

जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर की जे-5 स्थित फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में सुबह 8.56 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। यह एक जूते का गोदाम है और कंपनी का नाम अपेक्षा इंटरनेशनल है, जिसका मालिक पंकज गर्ग है। पुलिस और दमकल के साथ ही 2 कैट्स एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। 

आग लगने के समय लगभग 10 लोग फैक्ट्री के अंदर थे। उनमें से 4 लोगों को बचाया गया। 2 और लोग खुद से निकलने में कामयाब रहे, बाकी 4 लोगों के बारे में सर्च ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग के बड़े हिस्से से आग बुझाई जा चुकी है। कुछ हिस्सों में अभी भी आग लगी है



Share To:

Post A Comment: