नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए 21 जून से पाबंदियों में और छूट मिलने वाली है। सीएम योगी ने मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक में कहा कि अब 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाए।
इसके अलावा नाइट कर्फ्यू राात 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक ही रहेगा। अभी यह शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक का है। वहीं कोविड प्रोटोकॉल में रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने के आदेश हुए हैं।
इसके अलावा पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति दी गई है। इसी तरह पार्क और स्ट्रीट फूड के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन जगहों पर पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।
Post A Comment: