नई दिल्लीः पुनीत माथुर।रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में ऑनलाईन परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए भी राहत भरा फैसला लिया है।
परीक्षा रद्द करने के निर्णय के बाद प्रमोट हुए विद्यार्थियों को स्थिति सामान्य होने पर इन अंक सुधार का अवसर दिए जाने को कहा है। विभागीय अधिकारियों को उन्होंने कहा कि कोई मेरिट जारी नहीं होना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को परीक्षाफल तैयार करने की विस्तृत नियमावली से बच्चों व अभिभावकों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी टीम-09 के साथ कोविड प्रबंधन की बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में 31 अगस्त तक परीक्षाफल जारी कर सितम्बर के दूसरे पखवारे से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जानी चाहिए। सम्बंधित विभागों द्वारा छात्रों को प्रोन्नत करने के फार्मूले और परीक्षा आयोजन की विधि सहित सभी नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द जारी कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें।
Post A Comment: