नई दिल्ली : पुनीत माथुर।अब कोरोना की पहचान सीने के एक्स-रे से भी हो सकेगी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर) ने ऐसे एआई मॉडल के एल्गोरिदम का विकास किया है, जिससे कोविड-19 का पता लगाने में मदद मिल सकेगी। यह तकनीक छोटे शहरों के लिये बहुत उपयोगी साबित हो सकेगी
सीएआईआर के निदेशक डॉ. यूके सिंह ने कहा कि एल्गोरिदम उपकरण में लगा टूल छाती की स्क्रीनिंग 96.73 प्रतिशत की सटीकता के साथ करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण की सीमित परीक्षण सुविधाओं को देखते हुए एक्स-रे का उपयोग करके त्वरित विश्लेषण के लिए एआई उपकरण विकसित किया गया है।
Post A Comment: