झांसी: हरिओम कुशवाहा । पंचायत पाँण्डोरी व्लाक मोठ जिला झांसी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवम सदस्यों का शपथ ग्रहण श्री रघुनाथ जी सरकार मंदिर प्रांगण में संम्पन्न हुआ। श्री रघुनाथ जी सरकार मंदिर पर ग्राम प्रधान रेखा परेश चचौधिया एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू ने शपथ ग्रहण कराई।
शपथ ग्रहण करने के बाद ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा परेश चचौधिया ने अपना कार्य एजेन्डा ग्राम वासियों के सामने रखते हुए कहा कि सर्वप्रथम ग्रामीणों को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा, टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं कोरोना टीका करण की व्यवस्था ग्राम स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी जिससे कि ग्राम वासियों को 20 किलोमीटर दूर उप स्वास्थ्य केंद्र मोठ ना जाना पड़े। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार विकास कार्य प्रमुखतः से कराए जाएंगे, ग्राम में पिछले 25 वर्षों से पीने के पानी के लिए जनता परेशान है ग्राम में पानी की टंकी बनवा कर घर-घर पानी की व्यवस्था एवं गौशाला का निर्माण कार्य प्रमुखतः से कराए जाएंगे। मनरेगा में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किए जाएंगे जिससे कि ग्राम में ही रोजगार मिल सके। ग्राम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बच्चों के लिए शिक्षा दीक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर भी व्यापक जोर रहेगा। ग्राम में जहां पर सड़क नहीं है वहां पर सड़क डलवाई जाएगी। नहर से खेतों तक गूले खुदवाई जाएगी। पंचायत में बने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था कराएंगे ताकि ग्राम वासियों का स्वास्थ्य खराब होने पर बाहर ना जाना पड़े। ग्राम पंचायत वासियों के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे जिससे कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण, प्रणीत चचौधिया ने कहा कि विकास कार्य बिना रुकावट के जारी रहेगा शासन की नीतियों के अनुसार कार्य कराए जाएंगे तथा भ्रष्टाचार पर जीरो की रणनीति अपनाई जाएगी एवं ग्राम पंचायत पाँण्डोरी को जिले की अग्रणी ग्राम पंचायत बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य होगा अंत में सुमेर मास्टर ने सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू, राजेन्द्र शर्मा, बाल कृष्ण शर्मा, ग्राम रोजगार सेवक मुकेश कुमार प्रधान पति परेश चचौधिया, पूर्व प्रधान ध्रुव सिंह दांगी, थान सिंह, परशराम कुशवाहा, रोहित तिवारी, राहुलपाल, प्रकाश कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा, भगवानदास कुशवाहा, रामकुमार नबल किशोर, महेश पांचाल, गंगा दांगी, भगीरथ अहिरवार, भानु कुशवाहा रूपेन्द्र, हेमलता, नीतू सदस्य, परमोले कुशवाहा, एडवोकेट विजय दौहरे, प्रकाश सदस्य सय, सोहन चौकीदार, श्रीलाल, गौरीशंकर आदि उपस्थित थे।
Post A Comment: