नई दिल्लीः पुनीत माथुर । उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव परिणाम को लेकर एक खबर रामपुर जिले से भी आ रही है। यहां एक दुल्हन फेरे लेने से पहले चुनाव में अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने मतगणना स्थल पर पहुंच गई।

रामपुर की पूनम शर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है। रविवार को पूनम शादी थी। पूरा परिवार विवाह की तैयारियों में लगा हुआ था। जयमाल होने ही वाली थी कि अचानक एक खबर आई। यह खबर थी पूनम की चुनाव में जीतने की। फिर क्या था दुल्हन पूनम ने जयमाल का कार्यक्रम छोड़कर हाथों में मेंहदी सजाए लाल जोड़े में मतगणना स्थल पर पहुंच गई और जीत का प्रमाण पत्र हासिल किया। इसके बाद पूनम दोगुनी खुशियों संग अपने घर लौटी और जीवनसाथी संग सात फेरे लिए।

31 वोटों से जीता 

रिटर्निंग अफसर ने बताया कि पूनम को 601 वोट मिले हैं और वह 31 मतों के अंतर से चुनाव जीती है। रिटर्निंग अफसर ने लाल जोड़े में सजी-धजी दुल्हन पूनम को शादी की बधाई दी। पूनम की जीत से ससुराल और घर वाले काफी खुश नजर आए।

Share To:

Post A Comment: