नई दिल्लीः पुनीत माथुर। फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गईं केरल की महिला सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। केंद्रीय मंत्री वी.मुरलीधरन और इज़राइल की उप राजदूत रॉनी येदिदिया क्लेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। 11 मई को इजरायल में फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में मारी गई सौम्या संतोष का पार्थिव शरीर शनिवार को भारत पहुंचा।
एक ट्वीट में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा "भारी मन से दिल्ली में सौम्या संतोष के पार्थिव शरीर को प्राप्त किया और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। मुरलीधरन ने शुक्रवार को जानकारी दी थी कि सौम्या को नई दिल्ली होते हुए इस्राइल से केरल वापस लाया जा रहा है।
इडुक्की जिले के कीरीथोडु की रहने वाली सौम्या पिछले सात साल से इस्राइल में हाउसमेड के तौर पर काम कर रही थी। उनके परिवार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि जब वह केरल में अपने पति संतोष से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं, तब रॉकेट उनके आवास पर गिरा, जिसमें उनकी मौत हो गई।
Post A Comment: