ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। शनिवार को अपर जिलाधिकारी, तहसीलदार व ब्लॉक भोजपुर, मोदीनगर व मुरादनगर के अपर चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन ने कोविड पर पीसीएमए के चिकित्सकों के साथ मीटिंग की।
इस मीटिंग मे पीसीएमए के चिकित्सकों को कोविड पर ट्रेनिंग दी गई व सभी चिकित्सकों को मरीजों को वितरित करने के लिए कोरोना किट व जरुरी दवाइयां दी गईं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीएमए से जुड़े सभी चिकित्सकों कों पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पीसीएमए के चिकित्सकों को पुलिस व चिकित्सा विभाग नहीं करेगा परेशान। सबको मिलेगा पहचान पत्र व सुरक्षा व सम्मान पत्र।
इस अवसर पर पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस के शर्मा ने चिकित्सकों की परेशानियों की मांग रखी और उसे तत्काल पूरा करने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
इस अवसर पर पीसीएम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों को चिकित्सकों की मांगों का पत्र दिया गया।
मीटिंग में डॉ. एस के शर्मा, डॉ.आर के शर्मा, डॉ.अरविन्द, डॉ. डालटन मंडल, डॉ. मंतोष, डॉ. इमरान खान, डॉ. जमील खान, डॉ. पंकज, डॉ. शाह आलम, डॉ. आर एस प्रजापति, डॉ. रतन सिंह, डॉ. रतन यादव, डॉ. ? योगेंद्र शर्मा, डॉ.आलिया, डॉ. राठौर, डॉ.के डी खान, डॉ. प्रवीण, डॉ. महेश शर्मा, डॉ. मुकेश, डॉ. शैलेश सक्ससेना, डॉ. खान, डॉ. विनय कुमार आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।
देखें मीटिंग की एक झलक ....
Post A Comment: