नई दिल्लीः पुनीत माथुर। राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर से आम और खास हर कोई प्रभावित है। रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण के चलते निधन हो गया। यह जानकारी दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से दी और शोक जताया।
अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, 'हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण से निधन हो गया। बेहद दुख है। सत्येंद्र जैन खुद 24 घंटे दिल्ली के लोगों के लिए बिना थके काम कर रहे हैं। भगवान उनकीउनके पिता जी की आत्मा को शांति दे और मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।'
Post A Comment: