जय श्री राधे कृष्णा 🌹🙏



मित्रों आज का श्लोक श्रीमद्भगवद्गीता के सातवें अध्याय 'ज्ञान विज्ञान योग' से है ....

बहूनां जन्मनामन्ते ज्ञानवान्मां प्रपद्यते ।
वासुदेवः सर्वमिति स महात्मा सुदुर्लभः ॥
(अध्याय 7, श्लोक 19)

इस श्लोक का अर्थ है : (भगवान श्री कृष्णा कहते हैं) - बहुत जन्मों के अंत के जन्म में तत्व ज्ञान को प्राप्त पुरुष, सब कुछ वासुदेव ही हैं - इस प्रकार मुझको भजता है, वह महात्मा अत्यन्त दुर्लभ है। 

सुप्रभात !

पुनीत कुमार माथुर  
ग़ाज़ियाबाद
Share To:

Post A Comment: