नई दिल्लीः पुनीत माथुर। शुक्रवार देर रात भरूच के बायपास रोड पर पटेल वेलफेयर अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लगने से 13 मरीजों और अस्पताल के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। आईसीयू सहित अस्पताल के कई हिस्सों में फैली आग से भगदड़ मच गई। इस हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और आशंका है कि कुछ अन्य लोग भी हताहत हो सकते हैं। आग से वेंटिलेटर, बेड और आईसीयू के सभी मेडिकल उपकरण जल गए। देर रात आग लगने की खबर पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने अस्पताल का शीशा तोड़कर 20 से अधिक मरीजों की जान बचाई।
भरुच जंबुसर बायपास रोड पर पटेल वेलफेयर अस्पताल को कोविड अस्पताल नामित किया गया है। पिछले एक साल से भरूच के कई कोरोना पॉजीटिव मरीजों को इस अस्पताल में मुफ्त इलाज दिया जा रहा था। आधी रात को इस अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में आग लग गई, जिसमें 15 लोग मारे गये। मरने वालों में 13 मरीज और दो कर्मचारी हैं। अस्पताल में भर्ती अन्य रोगियों को बचा लिया गया है और उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
पटेल वेलफेयर अस्पताल में भर्ती मरीजों को भरूच सिविल अस्पताल और जंबूसर अल महमूद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। अस्पताल में हुई त्रासदी ने पूरे सूबे में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। अस्पताल में आग की खबर तेजी से फैल गई और भरूच के पश्चिमी हिस्से से 5 हजार से 6 हजार लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदार उन्हें बचाने के लिए हाथ-पांव मार रहे थे।
घटना के बाद 40 से अधिक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया। साथ ही जिला पुलिस का एक काफिला और दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काम करना शुरू किया। अस्पताल में आग लगने के समय आईसीयू वार्ड में 27 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। यह घटना इतनी गंभीर और दर्दनाक थी कि लोग मदद के लिए रो रहे थे और सोशल मीडिया पर ऑडियो भेज रहे थे।
इस आग के बाद, भरूच कलेक्टर द्वारा एक समिति बनाई गई है और तत्काल आग की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सबूतों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं, कलेक्टर ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भरूच के एक अस्पताल में आग लगने से हुई मौतों से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
Post A Comment: