नई दिल्लीः पुनीत माथुर । कोरोना वायरस महामारी के कहर से तबाह उत्तर प्रदेश में अब हालात बदलने लगे हैं। पिछले 3 हफ्तों में यूपी में कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए सभी फैसलों का सकारात्मक असर दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर संतुष्टि जताई है।
प्रभावी निर्णयों की वजह से न सिर्फ नए मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है, बल्कि सक्रिय मामलों में भी बड़े स्तर पर सुधार हुआ है। साथ ही रिकवरी रेट में उछाल आया है। रविवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10682 नए मरीज मिले हैं।
रविवार को अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 24 हजार 837 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, अब तक कोरोना से 17 हजार 546 मौतें हो चुकी हैं। 02 लाख 67 हजार 420 सैंपल की जांच हुई है। जनपदों से 01 लाख 11 हजार 208 सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 88.92 हो गया है। कुल 4 करोड़ 46 लाख 95 हजार 189 सैम्पल की जांच की गई है। अब तक 14 लाख 39 हजार 096 लोग ठीक हो चुके हैं।
श्री मोहन ने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1 करोड़ 16 लाख 80 हजार 212 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। पहली डोज वाले लोगों में से 32 लाख 66 हजार 076 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।
Post A Comment: