नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लो! गों को आवाजाही की छूट रहेगी। 

बता दें कि पहले गुरुवार यानी 6 मई की सुबह 7 बजे तक के लिए पाबंदी की घोषणा की गई थी। अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर हफ्ते प्रदेश मे 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था।

28 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से 5 बड़े शहरों में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की गुजारिश की थी।

Share To:

Post A Comment: