Samsung ने Galaxy S20 FE 5G

नई दिल्लीः पुनीत माथुर । Samsung ने Galaxy S20 FE 5G लांच कर दिया है। भारत में अक्टूबर में इसका 4जी वैरिएंट ही लॉन्च किया गया था। अब 5G वेरिएंट को लांच किया गया है। यह वेरिएंट Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस है जबकि फोन का 4G वेरिएंट Exynos 990 चिपसेट से लैस है।

स्पेसिफिकेशन:

फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy S20 FE 5G में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 3 द्वारा सुरक्षित बनाया गया है और यह 407 PPI Pixel Density के साथ आता है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन क्वालकॉम Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। Samsung ने Galaxy एस20 एफई पर 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी है। फोन 5जी (वैकल्पिक), 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।

स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और ड्यूल फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S20 FE 5G के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का Selfie कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट भी है। 5जी फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 4जी वेरिएंट 15 वाट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कीमत:

Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 55,999 रुपए इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज Variants के लिए है, लेकिन फोन को भारत में शुरुआत में एक खास ऑफर के तहत 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Share To:

Post A Comment: