नई दिल्ली: पुनीत माथुर। कोरोना  के बढ़ते मामलों को देखते हुए CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा की  परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं।  10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। परीक्षाओं की शुरुआत से पहले कम से कम 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा।  

बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा, "4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 10वीं क्लास के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के  आधार पर अगली क्लास में भेजा जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो कोरोना से हालात सामान्य होने पर वह परीक्षा दे सकता है।"

Share To:

Post A Comment: