नई दिल्लीः पुनीत माथुर । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपना कोविड टेस्ट कराया था। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोरोना वायरस जांच के लिए अपना सैंपल दिया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर साझा की है।



अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।’

Share To:

Post A Comment: