नई दिल्लीः पुनीत माथुर । पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने पहुंची एक बुजुर्ग को धूप की वजह से चक्कर आ गया था। मामला जैसे ही प्रधानमंत्री के संज्ञान में आया उन्होंने अपना संबोधन रोक दिया और अपने साथ मौजूद डॉक्टरों की टीम को महिला की मदद करने का निर्देश दिया।
पीएम ने फौरन कहा कि माता जी को पानी दो। साथ ही, अपने डॉक्टरों की टीम को आदेश देते हुए कहा,”मेरी टीम में जो भी डॉक्टर हैं तुरंत वहां पहुंचें और माता जी की मदद करें।” पीएम ने लोगों से भी बुजुर्ग महिला की तुरंत मदद करने और पानी पिलाने की अपील की।
इससे पहले भी एक जनसभा के दौरान इसी तरह से पीएम की रैली में एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने डॉक्टरों की टीम को उसका इलाज करने को भेज दिया था।
Post A Comment: