नई दिल्लीः पुनीत माथुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के एम्स (AIIMS) जाकर कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पीएम मोदी ने इससे पहले 1 मार्च को भारत बायोटेक की देश में विकसित कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। 

पीएम मोदी आज ट्वीट किया, ''AIIMS में आज मुझे कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई।  टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं।" 

पीएम मोदी को जिन दो नर्सों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी उनमें से एक पुडुचेरी की पी. निवेदा और दूसरी पंजाब की निशा शर्मा थीं। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. यह बैठक आज शाम 6.30 बजे होगी। 

Share To:

Post A Comment: