नई दिल्लीः पुनीत माथुर। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी का काम छोड़कर लोगों की मदद करने की अपील की है। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करने की बात कही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है, इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है, अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।"
बता दें कि देश में कोरोना ने पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,49,691 नए संक्रमित सामने आए हैं और रिकॉर्ड 2767 लोगों की जान गईं हैं।
Post A Comment: