नयी दिल्ली : पुनीत माथुर। कोरोना संक्रमित फिल्मी सितारों की लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।
उन्होंने ट्वीट किया है कि - ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारंटीन में हूं और जरूरी चिकित्सा सलाह ले रहा हूं।’
Post A Comment: