नई दिल्लीः पुनीत माथुर । मशहूर अभिनेत्री व सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें मल्टिपल मिलोमा नाम का कैंसर है। ऐसे में उनके पति अनुपम खेर उनके साथ हैं और वो अपना सारा ध्यान किरण खेर की सेवा में लगाए हुए हैं।
पत्नी के साथ रहने के लिए अनुपम खेर ने अमेरिकन टीवी चैनल एनसीबी की सीरीज न्यू एमस्टरडम को छोड़ दिया है। इस सीरीज में वो डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभा रहे थे। ये एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है। जिसका तीसरा सीजन इन दिनों टीवी पर आ रहा है।
बता दें कि सीरीज़ में अनुपम खेर के कैरेक्टर विजय कपूर ने इस्तीफा दे दिया है और वो बेलेवू अस्पताल को अलविदा कह चुके हैं। यानी फिलहाल उनके कैरेक्टर को विराम दे दिया गया है।
किरण खेर बीजेपी की टिकट से 2014 में चंडीगढ़ से चुनाव लड़ी थीं और पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंची थीं। 2019 के चुनावों में उन्होंने लगातार दूसरी बात जीत दर्ज की और वो चंडीगढ़ से सांसद हैं।
Post A Comment: