नई दिल्ली : पुनीत माथुर। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ने भारत में कोरोना की स्थिति को दिल तोड़ देनेवाला बताया है। उन्होंने कहा कि यूएन एजेंसी की ओर से कई मेडिकल सप्लाई भारत को भेजी गई है। इनमें पोर्टेबल ऑक्सीजन मशीन भी शामिल है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि महामारी वैश्विक स्तर पर लगातार फैल रही है। लगातार नौवें हफ्ते मामले बढ़ रहे हैं और छठे हफ्ते तक लगातार कोरोना से मरनेवालों की संख्या में बढ़तरी हुई है।
भारत में कोरोना संकट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में डब्ल्यूएचओ ने फिर से अपने 2000 कर्मचारियों को नियुक्त किया है। वह प्रशासन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में मदद कर रहे हैं। इसके साथ प्री मेड मोबाइल फील्ड अस्पताल और लैब सप्लाई भी भेजी गयी है।
बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। वैश्विक स्तर पर विभिन्न देश भारत की मदद कर रहे हैं। मेडिकल उपकरण से लेकर अन्य सामग्री भारत को मदद स्वरूप उपलब्ध कराई जा रही है।
Post A Comment: