नई दिल्ली : पुनीत माथुर। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मंगलवार को राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने एक बैठक के बाद बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है । 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही रहेगा। यानि रोजाना चार घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि जरूरत पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा।

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान अभी सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे। 

शाम चार बजे बैंक बंद हो जाएगा।  इस दौरान बैंकों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से ही काम लिया जाएगा। यह व्यवस्था रोटेशनल मोड में रहेगी।

Share To:

Post A Comment: