नई दिल्लीः पुनीत माथुर। लखनऊ के सुभानी खेड़ा में एक ई-रिक्शा चालक ने पीजीआई कोतवाली में तैनात दारोगा चंद्रकांत मिश्र को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल दरोगा चंद्रकांत मिश्र ने चालक को मास्क नहीं लगाने पर टोका था। इस बात पर उसने अभद्रता शुरू कर दी और दारोगा को थप्पड जड़ दिया ।
इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद शुक्ला के मुताबिक, वह सिपाही उदय भान और धीरेंद्र के साथ सुभानी खेड़ा में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच तेलीबाग से कैंट की तरफ एक ई-रिक्शा चालक बिना मास्क के जा रहा था। दारोगा ने उसे रोका और मास्क नहीं लगाने पर टोका। इस पर ई रिक्शा चालक नाराज हो क्या और अभद्रता शुरू कर दी।
सिपाहियों ने जब उसे शांत कराने की कोशिश की तो वह हाथापाई पर उतारू हो गया। दारोगा ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने आरोपित चालक रामनरेश को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित के खिलाफ महामारी अधिनियम और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Post A Comment: