मतदान के लिए लगीं लंबी लाईनें, फ़ोटो - ANI |
नई दिल्लीः पुनीत माथुर। प बंगाल विधानसभा चुनाव के 6वें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में आज 4 ज़िलों की 43 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है। मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
इस चरण में उत्तरी 24 परगना जिले की 17 सीटों और नादिया की नौ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा, उत्तर दिनाजपुर जिले की नौ सीटों और पूर्ब बर्धमान की आठ सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं। 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता इस चरण में 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे।
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियों को इस चरण में तैनात किया गया है।
बता दें कि प. बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की जा रही है। बुधवार को राज्य में 10,784 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और इस दौरान 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं।
Post A Comment: