नई दिल्ली : पुनीत माथुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है शनिवार को उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार को हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई थी।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “राष्ट्रपति कोविंद को आज आईसीयू से एम्स के एक विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद की 30 मार्च को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई थी। इससे पहले, सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें 26 मार्च को सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से 27 मार्च को उन्हें एम्स में स्थानांतरित किया गया था।
Post A Comment: