डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी- फाईल फ़ोटो |
नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद वह पत्नी के साथ होम आइसोलेशन में हैं। उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से अपने और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। कहा कि उन्हें स्वयं और पत्नी को कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर जांच करायी तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद दोनों ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है। कहा कि वे चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने लोगों से यह आग्रह किया है कि पिछले कुछ दिन में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो भी जांच करा लें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
Post A Comment: