सुंदर दिखने की चाह हर किसी को होती है। चेहरे की खूबसूरती के लिए आंखे आईने सा काम करती हैं। यूं कहा जाये तो आंखों की खूबसूरती से चेहरे की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आंखों को सुंदर दिखने के लिए काजल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सदियों से हमारी सभ्यता में केवल महिलाएं ही नहीं, अपितु पुरुष भी आँखों पर काजल का इस्तेमाल किया करते थे। उस समय काजल हर एक घर में बनाया जाने वाला सौन्दर्य प्रसाधन था। आज भी इस सौन्दर्य प्रसाधन की मांग कम नहीं हुई है।

आइए, काजल से होने वाले फ़ायदों के बारे में जानते हैं :

• आँखों में होने वाली कई तरह की बीमारियों से यह बचाता है। मोतियाबिंद, रतौंधी इत्यादि में कारगर है।

• यह आँखों में आने वाली धूल को हटाता है और आंखे साफ रखता है।

• आजकल देर रात काम करना हर किसी की आदत बन चुकी है। ऐसे में काजल लगाने से आँखों को ठंडक मिलती है और आराम पहुंचता है।

• लोग सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए सनग्लासेस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके पास सनग्लासेस न हो और अपने सुरमा लगाया है, तो चिंता की कोई बात ही नहीं बनती। बहुत से लोगों को तो पता ही नहीं होगा, कि काजल हमारी आँखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में सक्षम है।

• आँखों को बोल्ड लुक देने के लिए और हाइलाइट करने के लिए काजल का इस्तेमाल सटीक है।

• नज़र दोष से बचाने के लिए लोग कितने सारे उपाय करते हैं। इन उपायों अच्छा खासा खर्च भी हो जाता है, लेकिन फिर भी इन उपायों से कोई लाभ नहीं मिलता है। काजल की बस एक बिंदी से भी आज नज़र दोष से बच सकते हैं। अकसर माँ अपने बच्चों को काजल की बिंदी लगाया करती हैं, ताकि उन्हें किसी की बुरी नज़र न लगे।

• अकसर गाड़ियों में सफर करते वक़्त आंखे कई बार कीड़ों से टकरा जाती हैं, या फिर यों ही कभी कभी हमारी आँखों में कोई कीड़ा चला जाता है। ऐसे में आँखों में असहनीय पीड़ा होती है। कहा जाता है, कि काजल आँखों को कीट पतंगों से भी बचाता है।

• अगर आपको आँखों में जलन या फिर आँखों के लाल पड़ने की या फिर आँखों से अत्यधिक पानी आने की समस्या है, तो काजल के नियमित इस्तेमाल से इन सब समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

• बड़ी बड़ी आँखों का आकर्षण कुछ हटकर ही होता है। अगर आपको लगता है,कि आपकी आँखें थोड़ी छोटी हैं, तो काजल के सही इस्तेमाल से आप आँखों को बड़ा दिखा सकती हैं।

• आँखों की खूबसूरती से चेहरे को भी एक नया लुक मिल जाता है और आप इस वजह से और भी ज़्यादा आकर्षक लग सकती हैं।


प्रस्तुति : पुनीत माथुर 

Share To:

Post A Comment: