नई दिल्लीः पुनीत माथुर। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार विभिन्न त्योहारों के कारण कल (13 अप्रैल) से 16 अप्रैल तक देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल :
गुढ़ी पड़वा / तेलुगु नव वर्ष का दिन / उगादी महोत्सव / साजिबू नोंगमपनबा (चीरोबा) / पहला नवरात्र / बैसाखी। बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक 14 अप्रैल :
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / तमिल नव वर्ष दिवस / विशु / बीजू महोत्सव / चीरोबा / महागुरु। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल :
हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस / बोहाग बिहू / सरहुल। इस दिन अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, रांची और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल :
बोहाग बिहू। गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक 21 अप्रैल और 24 अप्रैल को राम नवमी और दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे।
बैंक छुट्टियां विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करती हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकती हैं।
Post A Comment: