नई दिल्लीः पुनीत माथुर। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन (लगा दिया गया है।
रायपुर के कलेक्टर एस भारती दसन ने बताया कि कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिले को 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात लगातार खराब होते जा हैं । पिछले 24 घंटे में जहां रिकॉर्ड 9921 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं इस दौरान रिकार्ड 53 संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या भी 50 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार, राज्य में 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 2821 रायपुर के हैं।
Post A Comment: