नई दिल्लीः पुनीत माथुर। यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर दस जिलों में नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर बरेली, बलिया में यह समय सीमा बढ़ाई गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति खराब होती जा रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले मंगलवार को 18,021 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।
Post A Comment: