नई दिल्लीः पुनीत माथुर । Xiaomi का Mi 11 Ultra स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया है। फोन को 23 अप्रैल 2021 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Mi 11 Ultra भारत में Xiaomi का पहला ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह Xiaomi का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा।
Mi 11 Ultra स्पेसिफिकेशन्स:
ग्लोबल मार्केट में Mi 11 Ultra स्मार्टफोन को 6.81 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश्ड रेट का सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।
स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें सैमसंग GN2 50MP सेंसर दिया गया है।
वहीं सेकेंड्री कैमरे के तौर पर 48MP सोनी IMX586 परिस्कोपिक टेलीफ़ोटो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 48MP सोनी अल्ट्रा-वाइड यूनिक का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 20MP का कैमरा दिया गया है। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 67W फास्ट चार्जर और वायरलेस चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।
अनुमानित कीमत:
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये हो सकती है। जबकि टॉप वैरिएंट्स की कीमत 74,999 रुपये होगी। Xiaomi India के चीफ मनु कुमार जैन के मुताबिक Mi 11 Ultra की कीमत भारत में एक लाख रुपये से कम होगी। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को चीन में CNY (करीब 66,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज टॉप वैरिएंट्स की कीमत CNY 6,499 (करीब 72,000 रुपये) है।
वही फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 6,999 (करीब 77,500 रुपये) में पेश किया गया था। फोन ब्लैक और व्हाइट के साथ व्हाइट सिरेमिक स्पेशल एडिशन में आती है।
Post A Comment: