नई दिल्ली : पुनीत माथुर। चुनाव आयोग ने नतीजों के दिन और बाद में किसी भी प्रकार के जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। इसकी विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।
पांच राज्यों में मतदान होने के बाद अब 2 मई को नतीजे आने हैं। केवल पश्चिम बंगाल में ही आठवें व अंतिम चरण का मतदान बाकी है। दूसरी ओर करोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए आयोग ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Post A Comment: