नई दिल्लीः पुनीत माथुर। तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों के बीच IIT के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि भारत में अभी कोरोना की लहर अपने पीक पर नहीं है।
IIT के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर 11 से 15 मई के बीच चरम पर होगी। वैज्ञानिकों के अनुसार, देश में इस दौरान 33 लाख से 35 लाख एक्टिव केस होंगे। देश में फिलहाल 24.28 लाख एक्टिव केस हैं।
आईआईटी के वैज्ञानिकों ने गणितीय मॉडल पर आधारित रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है । आईआईटी के वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक्टिव केस के मामलों में अगले कुछ दिनों में 10 लाख केस का इजाफा हो सकता है।
आईआईटी कानपुर तथा आईआईटी हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल के लिए SUTRA यानि Susceptible, Undetected, Tested (positive), and Removed Approach फॉर्मूला अपनाया।
वैज्ञानिकों ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और तेलंगाना नए मामलों के संदर्भ में 25 से 30 अप्रैल के बीच नयी ऊचांई छूएंगे।
Post A Comment: