चीन की वुहान लैब 


नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कोरोना महामारी का कहर पूरी दुनिया पर जारी है। कोरोना वायरस इंसानों में कैसे फैला इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम की ओर से एक बड़ा दावा सामने आया है। संगठन के एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह वायरस संभवतया चमगादड़ से किसी दूसरे जानवर (इंटरमीडियरी) के जरिए इंसानों तक पहुंचा होगा। एक्सपर्ट्स ने इस वायरस के वुहान (चीन) की लैब से लीक होने की बात को खारिज कर दिया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से लीक हुआ। WHO ने इस आशंका को खारिज कर दिया। चीन ने कहा था कि कोरोना वायरस का ओरिजिन उसके यहां नहीं था, बल्कि यह इंपोर्टेड फ्रोजन फूड के जरिए वहां पहुंचा। एक्सपर्ट ने इस संभावना से इनकार तो नहीं किया, लेकिन कहा कि इसके आसार बहुत कम हैं।

हालांकि, एक्सपर्ट्स की टीम ने कोरोना वायरस के इंसानों तक पहुंचने की वजह को लेकर कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया है। बता दें कि WHO के एक्सपर्ट्स की टीम कोरोना वायरस के ओरिजिन का पता लगाने के लिए चीन गई थी। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहेनॉम ग्रेब्रेयीसस का कहना है कि इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताएंगे कि उनकी जांच में क्या सामने आया। साथ ही कहा कि इस कोरोना महामारी के ओरिजिन को लेकर आगे और स्टडी की जरूरत है।

Share To:

Post A Comment: