नई दिल्लीः पुनीत माथुर । उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर विधानभवन के समाने आत्मदाह का प्रयास हुआ। बुधवार को गेट नंबर 5 के समाने एक महिला ने खुद को जलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला सुल्तानपुर जिले की रहने वाली है।
आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं इससे पहले हरदोई के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया।
वहीं युवक उमाशंकर ने भी आत्मदाह की कोशिश की थी। मौके मौजूद पुलिस जवानों ने युवक को किसी तरह बचा लिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। उमाशंकर ने बताया कि वर्ष 1977 में मां के नसबंदी कराने पर कुछ ज़मीन पट्टे पर मिली थी। अब लेखपाल और प्रधान मिलकर ज़मीन किसी और की बता रहे।
Post A Comment: