नई दिल्लीः पुनीत माथुर। केरल में इडुक्की के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक ऐसी टिप्पणी की है, जिस पर बवाल मच गया है।  लेफ्ट पार्टी से पूर्व में सांसद रह चुके जॉयस जॉर्ज ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 'लड़कियों को राहुल गांधी से सावधान रहना चाहिए।'

सोमवार को उडुंबाचोला में एलडीएफ उम्मीदवार मंत्री एमएम मणि के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ लड़कियोंं के कॉलेजों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अविवाहित हैं, इसलिए लड़कियों को उनसे बचकर रहना चाहिए। राहुल गांधी लड़कियों को अपनी मांसपेशियां मोड़ना सिखाएंगे। 

पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी लड़िकयों के कॉलेज जाकर उनको झुकना सिखाएंगे. वह लड़कियों से कहना चाहते हैं कि कृपया राहुल गांधी के सामने झुकें नहीं और खड़े रहें, उन्होंने शादी नहीं की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अविवाहित हैं, इस कारण वह ऐसे कार्यक्रमों में जाते हैं। पूर्व सांसद जिनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, वह एम.एम. मणी इस समय केरल सरकार में मंत्री हैं। 

पूर्व सांसद जब इस तरह की बयानबाजी कर रहे थे तब एम.एम.मणी मंच पर ही मौजूद थे और इस बयानबाजी पर ठहाके लगा रहे थे। केरल कांग्रेस ने इस घटना का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में पूर्व सांसद की बयानबाजी को सुना जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए केरल कांग्रेस ने इस बयानबाजी का विरोध किया। 

बता दें कि राहुल गांधी एक छात्र के अनुरोध पर पिछले सोमवार को कोच्चि के सेंट टेरेसा कॉलेज में गए थे। यहां उन्होंने छात्रों को आइकीडो की ट्रेनिंग दी थी।  राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट आइकीडो में ट्रेंड हैं।

Share To:

Post A Comment: