नए नेतृत्व के लिए कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। राज्य में अगला सीएम कौन होगा, फिलहाल इस पर सस्पेंस कायम है।
इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने सामूहिक रूप से निर्णय कि प्रदेश में अब किसी और को मौका देना चाहिए। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मुझे इस पद पर काम करने का मौका मिलेगा लेकिन बीजेपी ने मुझे यह अवसर दिया। ऐसा केवल बीजेपी में ही हो सकता है।
Post A Comment: