नई दिल्लीः पुनीत माथुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीते दिन अपना 34वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च के लिए वो चेन्नई गईं थी। जहां उन्होंने मीडिया के सामने बताया कि स्त्री का अपमान करने वाले का क्या हाल होता है।
कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बहुत सारी चीजें मेरे साथ हो रही थीं, लेकिन ये मेरा मानना है कि जो नारी का अपमान करता है उसका पतन निश्चित है। इतिहास में ये बात देख सकते है। रावण ने सीता का अपमान किया और कौरवों ने द्रौपदी की, मैं खुद को देवी नहीं बता रही हूं लेकिन मैंने भी देवी हूं मैं हमेशा अपने लिए बोली हूं मैंने किसी को हॉर्म नहीं किया है मैंने बस खुद को सुरक्षित किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
इसके अलावा कंगना ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काफी इमोशनल भी नजर आईं। दरअसल वो फिल्म के निर्देशक विजय के बारे में बात करते करते भावुक हो गई। उन्होंने कहा, 'मैं अपने जीवन में कभी ऐसे शख्स से नहीं मिली जिसने मुझे मेरे हुनर पर मुझे शर्मिंदा महसूस नहीं कराया हो...(ये कहते हुए उनका गला भर आया) मैं कभी इतना भावुक होती नहीं हूं,लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि वो एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने मुझे मेरे टैलेंट के बारे में अच्छा महसूस कराया।'
'अक्सर जिस तरह से पुरुष हीरो की फिल्में दिखाई जाती हैं, उस स्तर पर एक्ट्रेस की फिल्मों को नहीं बनाया या दिखाया जाता। लेकिन एक निर्देशक के तौर पर मैंने उनसे सीखा है कि एक्टर्स को कैसे ट्रीट किया जाता है और क्रिएटिव पार्टनरशिप क्या होती है।'
Post A Comment: